पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में बार-बार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. जम्मू के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में मंगलवार (13 जनवरी, 2026) को नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर 5 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने काउंटर फायरिंग की है.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के पांच ड्रोन्स में से पहला ड्रोन मंगलवार (13 जनवरी) को शाम 7:30 बजे के आसपास नियंत्रण रेखा (LoC) को पार कर भारतीय सीमा में देखा गया. इसके बाद अन्य चार पाकिस्तानी ड्रोन रात 8:30 बजे के आसपास देखे गए
(ये ब्रेकिंग न्यूज़ इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)








