प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (10 जनवरी, 2026) को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्राचीन तीर्थस्थल पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ समारोह के तहत आयोजित अनुष्ठानों में भाग भी लिया. पीएम मोदी ने इस मौके पर भव्य ड्रोन शो भी देखा, जिसमें कई विषयों पर आधारित आकृतियों के जरिए भगवान शिव और शिवलिंग की विशाल छवियां बनाई गईं. इसके साथ ही सोमनाथ मंदिर का एक शानदार 3डी डिपिक्शन भी किया गया
पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में आयोजित ओंकार मंत्र के सामूहिक जाप में हिस्सा लिया. ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1,000 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 8 जनवरी को हुई थी और यह रविवार (11 जनवरी, 2025) को संपन्न होगा
पीएम मोदी ने कहा की सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला। इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया। सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है।
पीएम मोदी किया गया भव्य स्वागत
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमनाथ के स्थानीय लोगों ने भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी जब सोमनाथ मंदिर की ओर रवाना हुए तो उन्हें देखने के लिए सड़कों पर किनारे और छतों पर भी लोग इकट्ठा हो गए. पीएम के काफिले के आगे बढ़ने पर उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (10 जनवरी, 2026) की शाम सोमनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो में पीएम मोदी के स्वागत करते के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. लोग सड़कों से लेकर घरों की छतों पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी ने अपने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जय सोमनाथ! आज का स्वागत बहुत खास था
वहीं, एक अन्य एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘सोमनाथ में आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवशाली प्रतीक है. मेरी यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हो रही है, जब पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1,000 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के लिए एकजुट हुआ है. मैं सोमनाथ के लोगों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं











