पाली, 10 जनवरी। क्रीड़ा भारती पाली द्वारा आयोजित कब्बडी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय परिसर में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 132 टीमों ने भाग लिया। कब्बडी प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बुजुर्ग वर्ग एवं युवा वर्ग की टीमों के मध्य खेला गया, जिसका टॉस पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तथा क्रीड़ा भारती पाली के पदाधिकारियों द्वारा सिक्का उछालकर किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनाए रखने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। खेलों को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक व्यायाम, सकारात्मक सोच तथा तंदुरुस्ती बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी भारतीय एवं राजस्थानी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं तथा विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि कब्बडी हमारा पारंपरिक भारतीय खेल है, जिसने राष्ट्र एवं राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।, ऐसे में खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की सीख भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पारंपरिक खेल धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं, जिन्हें संरक्षित करने के लिए क्रीड़ा भारती पाली द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है।

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती पाली अध्यक्ष पृथ्वीसिंह, योगेन्द्र, जनप्रतिनिधि सुनील भण्डारी, पुखराज पटेल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं क्रीड़ा भारती पाली के पदाधिकारी उपस्थित रहे।







