कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा में बदलाव कर शुरू की गई ‘बीवी जी राम जी योजना’ को लेकर भाजपा नेताओं को खुली चुनौती दी है उन्होंने कहा कि अगर भाजपा का कोई भी नेता इस योजना के दस्तावेजों में कहीं भी भीतर राम का नाम लिखा हुआ दिखा दे, तो वे उसे एक लाख रुपए का इनाम देंगे
खाचरियावास ने कहा कि इस योजना के अंदर कहीं भी राम का नाम नहीं लिखा है, क्योंकि भाजपा नेताओं के न तो दिल में राम हैं और न ही कागजों पर. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को केवल राम के नाम पर वोट चाहिए. यह सब झूठ और नाटक है
खाचरियावास ने कहा कि ”आज महात्मा गांधी का नाम यहां से हटाया गया है और कल करेंसी नोट से हटाएंगे.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राम के नाम का सहारा लेकर देश के साथ धोखा कर रही है. खाचरियावास ने चेतावनी दी कि रोजगार गारंटी कानून को खत्म करने की तैयारी है और राम के नाम पर यह पाप किया जा रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध करेगी







