भारतीय रेलवे ने सुमेरपुर- जवाई बांध और रानी रेलवे स्टेशन पर दो नई रेल सेवाओं के ठहराव की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था आगामी 13 और 14 जनवरी 2026 से प्रायोगिक तौर पर लागू होगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे, अजमेर मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि जवाई बांध स्टेशन पर 14 जनवरी से ट्रेन संख्या 19411 गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक दोपहर 2:23 बजे पहुंचेगी और 2:25 बजे आगे बढ़ेगी। वहीं इसकी वापसी सेवा 19412 दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल 15 जनवरी से जवाई बांध स्टेशन पर सुबह 10:05 बजे आएगी और 10:07 बजे प्रस्थान करेगी।
आगे बताया कि इसी प्रकार ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-बेंगलुरू 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर सुबह 8:42 बजे पहुंचेगी और 8:44 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं इसकी अप ट्रेन 16534 बेंगलुरू-जोधपुर 13 जनवरी से रानी में सुबह 10:54 बजे आएगी और 10:56 बजे रवाना होगी।
सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के सदस्य राजेश जोशी का कहना है कि यह कदम उनके लिए बड़ी राहत साबित होगा। पहले सुबह-सुबह फालना पहुंचने के लिए उन्हें निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था। कई बार ट्रेन का समय न मिलने पर उन्हें मजबूरी में महंगा किराया देकर टैक्सी लेनी पड़ती थी। अब ठहराव शुरू होने से उनकी यात्रा न सिर्फ आसान होगी, बल्कि समय और धन दोनों की बचत होगी। साथ ही संस्थान के सदस्यों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद पीपी चौधरी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया
बता दें कि यहां ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग काफी समय से लंबित से थी, क्योंकि यहां निवासरत यात्रियों को रोजमर्रा की यात्रा के लिए पचास से सत्तर किलोमीटर दूर फालना या आबूरोड जाना पड़ता था, जिससे समय और अतिरिक्त खर्च दोनों बढ़ जाते थे। रानी और जवाई बांध इलाकों से बड़ी संख्या में लोग देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार, मजदूरी, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए यात्रा करते हैं। ठहराव मिलने से अब वे सीधे अपने नजदीकी स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ सकेंगे।











