कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब शहर और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम आदिल को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस अधीक्षक (शहर) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आदिल मिर्जा की लोकेशन सांगोद के किशनपुरा गांव में मिली थी। पुलिस टीम ने जब उसे घेरा, तो आदिल ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन गोली आरोपी की कार पर लगी और वह अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई और पुलिस के उच्च अधिकारी स्वयं मोर्चा संभालने पहुंचे। हालांकि देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या आमजन को चोट नहीं आई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके चलते वह घिरने पर बौखला गया और फायरिंग का सहारा लिया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि घटना के बाद सांगोद थाने में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे इलाके में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और उसके ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर रही है और सीसीटीवी व तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसकी मूवमेंट ट्रैक की जा रही है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है।











