बंगाल में ED की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, हाईकोर्ट में सुनवाई टली; प्रदर्शन कर रहे TMC MP, 8 सांसदों को उठा ले गई पुलिस

बंगाल में ED की कार्रवाई का दिल्ली तक विरोध, हाईकोर्ट में सुनवाई टली; प्रदर्शन कर रहे TMC MP, 8 सांसदों को उठा ले गई पुलिस

पश्चिम बंगाल में ED ने I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के ठिकानों पर कोयला घोटाले से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की, जिसके बाद देशभर में राजनीति पारा चढ़ गया. ईडी ने सीएम ममता बनर्जी पर जबरन फाइलें छीनने का आरोप लगाया. वहीं बंगाल की सीएम ने ईडी पर दस्तावेज चुराने का आरोप लगाते हुए जांच एजेंसी पर कर्रवाई करने की मांग की. ईडी ने पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की. प्रतीक ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के आईटी सेल के हेड भी हैं.

कोलकाता में ईडी की कार्रवाई के दौरान प्रतीक घर पर ही मौजूद थे. सुबह 6 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई थोड़े ही समय बाद तूल पकड़ने लगा. इस दौरान कोलकाता पुलिस कमिश्नर प्रतीक के घर पहुंचे और थोड़ी देर बाद सीएम ममता बनर्जी खुद वहां पहुंच गई. बंगाल की सीएम जब वहां से निकलीं तो उनके हाथ में एक हरे रंग की फाइल थी. यहां से वह I-PAC के ऑफिस भी गईं.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वह टीएमसी के दस्तावेज उठवा रहे हैं. इसी मामले की जांच के सिलसिले में ईडी की दूसरी टीम ने उत्तरी कोलकाता के पोस्टा इलाके में एक व्यवसायी के घर भी छापा मारा.इस कार्रवाई में केंद्रीय बलों की भी मदद ली गई. अचानक हुए इस छापे ने I-PAC की पूरी टीम को चौंका दिया. जैसे-जैसे दिन बीता, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने घरों से वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग करने लगे. अलग-अलग जिलों में मौजूद I-PAC के सदस्यों के साथ भी मीटिंग आयोजित की गई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी यहां I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर तलाश अभियान के दौरान तृणमूल कांग्रेस की हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डाटा जब्त करने का प्रयास कर रहे थे. ममता बनर्जी ने जैन के आवास पर हुई छापेमारी को राजनीतिक रूप से प्रेरित और असंवैधानिक बताया. उन्होंने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय सत्तारूढ़ पार्टी की आंतरिक रणनीति, उम्मीदवारों की सूचियां और गोपनीय डिजिटल सामग्री तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था

दिल्ली पुलिस ने 8 सांसदों को उठाया

दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे 8 TMC सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी सांसदों को पुलिस संसद मार्ग थाने लेकर गई है. 8 जनवरी 2026 को कोलकाता में I-PAC के दफ्तर में ED ने छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के दौरान ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गईं थीं. कोलकाता में ED के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन दिल्ली तक आ पहुंचा है

सांसदों ने प्रदर्शन के दौरान पोस्टर लहराए. इस पर लिखा- ‘बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालों को खारिज करता है.’ विरोध बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने सांसदों को हटाने की कोशिश की. इस दौरान धक्कामुक्की हुई, कुछ सांसद गिर भी गए। पुलिस उन्हें उठाकर ले गई. महुआ मोइत्रा ने कहा- ‘देखिए चुने गए सांसदों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है

पुलिस और सांसदों के बीच हुई थी धक्कामुक्की

सांसदों ने प्रदर्शन के दौरान पोस्टर लहराए. इस पर लिखा- ‘बंगाल मोदी-शाह की गंदी चालों को खारिज करता है.’ विरोध बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने सांसदों को हटाने की कोशिश की. इस दौरान धक्कामुक्की हुई, कुछ सांसद गिर भी गए। पुलिस उन्हें उठाकर ले गई. महुआ मोइत्रा ने कहा- ‘देखिए चुने गए सांसदों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है

लोकतंत्र को दंडित किया जा रहा- अभिषेक बनर्जी

TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने ED रेड पर बयान दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लोकतंत्र को दंडित किया जा रहा है. अपराधियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. चुनावों में धांधली की जा रही है. प्रदर्शनकारियों को जेल में डालो. बलात्कारियों को जमानत पर रिहा करो. यह भाजपा का नया भारत का नारा है. भले ही बाकी देश को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़े, बंगाल डटकर मुकाबला करेगा. हम आपसे डटकर लड़ेंगे और आपको हराएंगे, चाहे आप कितनी भी ताकत का इस्तेमाल करें

कलकत्ता उच्च न्यायाल I-PAC मामले की करेगा सुनवाई

कलकत्ता उच्च न्यायालय शुक्रवार (9 जनवरी 2026) को दोपहर 2:30 बजे ईडी/I-PAC मामले की सुनवाई करेगा कलकत्ता उच्च न्यायालय में ED/I-PAC मामले की सुनवाई के दौरान अफरा-तफरी मच गई. आलम ये रहा कि न्यायाधीश घोष खड़े होकर चले गए, जिसकी वजह से सुनवाई शुरू नहीं की गई. इस कारण मामले की अगली सुनवाई बुधवार (14 जनवरी  2026) तक के लिए स्थगित कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message