पाली, 6 जनवरी। भारत के सर्वाेच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की रिपोर्ट की अनुपालना में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सीईटीपी संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सीईटीपी को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को प्रदूषित पानी की अवैध निकासी पर कड़ी निगरानी रखने तथा अवैध पाइपलाइनों को उखाड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध गतिविधियों में संलिप्त इकाइयों के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज करवाने, स्वयं सीईटीपी इकाइयों की स्थिति की जांच करने तथा जेएलडी चलाने के निर्देश भी प्रदान किए।
उन्होंने आवासीय क्षेत्रों में संचालित अनाधिकृत औद्योगिक इकाइयों को तत्काल बंद करवाने एवं अवैध रूप से संचालित इकाइयों की विद्युत आपूर्ति काटने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मंत्री ने कृषि भूमि पर यदि किसी प्रकार की औद्योगिक गतिविधि संचालित पाई जाती है, तो उसकी जांच उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा की जाए। नगर निगम क्षेत्र में इस प्रकार की जांच नगर निगम द्वारा की जाएगी। कृषि भूमि पर अवैध औद्योगिक गतिविधि पाए जाने पर तहसीलदार एवं ग्राम विकास अधिकारी तत्काल बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्रदूषित पानी के अनाधिकृत परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं पुलिस प्रशासन को टैंकरों व ट्रैक्टरों की गश्त के दौरान सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। बांडी नदी पुलिया से हाईवे तक पुराने व नवीन नक्शों का मिलान करने के लिए समिति गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नदी के किनारे एवं नदी से एक किलोमीटर की परिधि में भू-राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कर भूमिगत जल के उपयोग पर रोक सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि रीको क्षेत्र के नालों में औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी न जाए, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जाए। यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो तत्काल प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बोर्ड को सूचित कर कार्रवाई की जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग ओम प्रभा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सापा, उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी अमित सोनी, जलदाय विभाग के कानसिंह राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, पुलिस विभाग के सुघाड़ सिंह, सीईटीपी अध्यक्ष अशोक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।











