उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा, विपक्ष ने सीएम आवास का किया घेराव, 11 को उत्तराखंड बंद का एलान

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भड़का लोगों का गुस्सा, विपक्ष ने सीएम आवास का किया घेराव, 11 को उत्तराखंड बंद का एलान

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में जन आक्रोश अब थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. रविवार को समूचे विपक्ष ने सीएम आवास को घेर लिया. राजनीतिक दलों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी इस आन्दोलन में शामिल रहे. इस दौरान आक्रोशित लोग बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे की ओर बढ़े, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के द्वारा उनको अगली बेरीकेटिंग से पहले ही रोक दिया गया.

Ankita murder case People CM House March in dehradun various organizations Joint Movement

इस दौरान केवल एक ही नारा सुनने को मिला- ‘अंकिता भंडारी को न्याय दो’ और ‘वीआईपी के नाम का खुलासा करो.’ लोगों ने इस दौरान अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रकट किया और आक्रोश जताया है कि यदि अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच नहीं की जाती तो यह आक्रोश और ज्यादा उग्र होगा

Image

इस बीच पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प भी हुई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही बैठ सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों के साथ युवाओं ने भी भाग लिया। सभी ने एक सुर में अंकिता को न्याय देने की मांग की और सीबीआई जांच नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। रविवार सुबह करीब 11 बजे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, सीपीआई, बेरोजगार संघ, उत्तराखंड मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति, गढ़वाल सभा महिला मंच और अलग-अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए।

Image

यहां से विशाल रैली निकालते हुए लोग मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए बढ़े। जैसे ही प्रदर्शनकारी हाथीबड़कला पहुंचे, पुलिस ने सभी को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा, अंकिता हत्याकांड में नए आरोपों के बाद अब इस मामले की नए सिरे से जांच होनी जरूरी है। अंकिता भंडारी की हत्या कोई साधारण अपराध नहीं था बल्कि संरक्षण में पनपे अपराध तंत्र का परिणाम है। उन्होंने कहा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी की ओर से कथित वीआईपी का नाम सामने आने के बावजूद सरकार इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Image

इस मामले में नए आरोप सामने आने के बाद संलिप्त लोगों को कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। उधर सामाजिक और विपक्षी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने कहा, सरकार शुरुआत से ही वीआईपी को बचाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में इस मामले की पूरी तरह से सीबीआई जांच होनी चाहिए। सत्ता पक्ष इतना मदहोश है कि उन्हें सामाजिक और जन संगठनों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है।

अंकिता भंडारी हत्‍याकांड: देहरादून में जबरदस्त प्रदर्शन, सड़कों पर उमड़ा  सैलाब, कथित VIP पर एक्शन और CBI जांच की मांग

11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का एलान
प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के मोहित डिमरी ने एलान करते हुए कहा, 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद रहेगा। इसके लिए सभी व्यापार संगठन, सामाजिक संगठनों से वार्ता की जाएगी। वहीं उन्होंने सरकार को सप्ताहभर का समय देते हुए कहा, वीआईपी को जांच के दायरे में लाया जाए और सभी वीआईपी के नाम सार्वजनिक करें, जिन पर भी आरोप लगे हैं। वहीं, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा, सरकार को जल्द सीबीआई जांच की संस्तुति करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message