उदयपुर एक बार फिर रॉयल वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन का विवाह उदयपुर में होने जा रहा है। यह शादी 11 जनवरी को निजी समारोह के रूप में आयोजित होगी। उदयपुर में होने जा रही इस रॉयल वेडिंग को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

इस विवाह समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है। कपल की ओर से शादी को पूरी तरह निजी रखने का निर्णय लिया गया है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी जाएगी।
हालांकि शादी उदयपुर में निजी रूप से संपन्न होगी, लेकिन इंडस्ट्री के दोस्तों और करीबियों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। स्टेबिन बेन ने साल 2024 में दिए एक इंटरव्यू में नुपूर सेनन के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि नुपूर के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और मजबूत है।

कृति सेनन की भावुक प्रतिक्रिया
सगाई की खबर सामने आने के बाद नुपूर की बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने नुपूर और स्टेबिन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आह, मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं। कृति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।








