श्री रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान सुमेरपुर द्वारा तहसील स्तरीय प्रतिभावान एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, साथ ही शहर में एक विशाल रेली भी निकाली गई जिसमे सुमेरपुर तहसील के सेकड़ो गावो से समाज के युवक – युवतियो व समाज के सेकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया

यह कार्यक्रम रावणा राजपूत समाज के अंदर शिक्षा, सामूहिक विवाह एवं समाज कल्याण जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर किया गया इस कार्यक्रम मे रावणा राजपूत के युवा लोकप्रिय नेता मंजितपाल सिंह सावराद, छोटू सिंह रावणा, जोधपुर कई पूर्व विधायक मनीषा पवार सहित कई रावणा राजपूत समाज के बड़े चेहरे उपस्थित रहें

रैली की शुरुआत नीलकंठ महादेव से शुरू होकर पाली बस स्टैंड गांधी मूर्ति मेन बाजार से भेरूचौक होते हुए बाणमाता पहुची।
कार्यकर्म में श्री रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान के अधिकारियो ने बताया की आगामी दिनाक 19 अप्रेल 2026 ( अक्षय तृतीया ) को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। जिसका आज इस प्रतिभावान एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन किया।
( न्यूज़ अभी उपडेट की जा रही हे )











