कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की 29 दिसंबर 2025 को अवीवा बेग के साथ सगाई हुई. रेहान वाड्रा ने सगाई के बाद इंस्टाग्राम पर अवीवी के साथ पहली तस्वीर पोस्ट की है. उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें चल रही थी, लेकिन अब रेहान के इस पोस्ट ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया.
रेहान वाड्रा के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मेरे बेटे को उसकी जीवनसंगिनी मिल गई. मेरी दुआएं उसके साथ है. उसे जीवन में खुशियां मिले. उनका जीवन खुशियों, अटूट साथ, प्यार और शक्ति से भरा हो. ईश्वर करे कि वे इस जीवन यात्रा में एक-दूसरे का हाथ थामे रहें, साथ-साथ तरक्की करें और सफलता प्राप्त करें’
प्रियंका गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, ‘आप दोनों को बहुत सारा प्यार. आप दोनों हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करते रहें और हमेशा वैसे ही सबसे अच्छे दोस्त बने रहें जैसे आप तीन साल की उम्र से हैं







