पाली, 02 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2026 के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के संबंध में कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव वर्ष 2026 में प्रस्तावित हैं। ऐसे में वे सभी व्यक्ति जो दिनांक 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें मताधिकार प्रदान किया जाना आवश्यक एवं न्यायोचित है। इसके लिए प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के पश्चात दावे एवं आपत्तियों की अवधि में ऐसे पात्र मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम की धारा 18(1) के प्रावधानों के अनुसार तीन प्रकार की मतदाता सूचियां तैयार की जाएंगी, जिनमें ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची, पंचायत समिति के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तथा जिला परिषद के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची शामिल है। पंचायत समिति एवं जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों में सम्मिलित संबंधित ग्राम पंचायतों के वार्डों की मतदाता सूचियों को संकलित कर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार मानी जाएगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि नियुक्त किए गए प्रगणकों को विधानसभा निर्वाचक नामावली के डेटाबेस के विभाजन के लिए नियुक्ति के तुरंत पश्चात संक्षिप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में ईआरओ कार्यालय के सूचना सहायक, ग्राम सचिव तथा पंचायत समिति के संबंधित कार्मिकों को भी सम्मिलित किया जाएगा, ताकि परिसीमन से संबंधित किसी भी प्रकार के संदेह का समाधान किया जा सके।
उन्होंने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रपत्र ए-1 तैयार करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026, प्रपत्र ए-1 को ई-सूची पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, ई-सूची पर प्रोसेस करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी, चौकलिस्ट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तथा मतदाताओं के भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन की तिथि 29 जनवरी 2026 रहेगी। निर्वाचन नामावलियों का वार्डाे/मतदान केन्द्रों पर पठन 31 जनवरी 2026 को किया जाएगा। दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2026 की गई। विशेष अभियान की तिथियां एक फरवरी एवं 2 फरवरी 2026 तक, दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 14 फरवरी तक, पूरक सूचियों की तैयारी 21 फरवरी तक एवं निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी 2026 को किया जाएगा।











