पाली, 02 दिसम्बर। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग (अनुजा निगम) के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक ने आज शुक्रवार को पाली का दौरा किया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने पाली सर्किट हाउस में अनुजा निगम, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र तथा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में अध्यक्ष नायक ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं एवं स्वरोजगार कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पंक्ति में खड़े पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचाया जाए। साथ ही लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पात्र लाभार्थियों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया।








