मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालु घंटों कतार में लगकर दर्शन कर रहे हैं। बुधवार और एक जनवरी को मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई है। फूलों और आर्टिफिशियल सजावटी वस्तुओं से की गई साज-सज्जा श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। प्रशासन का प्रयास है कि दर्शन प्रक्रिया अधिक सुगम रहे और श्रद्धालु शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर सीईओ प्रभा गौतम ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दर्शन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और प्रवेश को सुगम बनाने के लिए जिग-जैग व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्य दिवस एक जनवरी को 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर मंडल की ओर से अतिरिक्त बैरिकेडिंग और जिग-जैग बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल और मंदिर प्रशासन के सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। हाल के दिनों में टाइगर सिक्योरिटी फोर्स और श्रद्धालुओं के बीच हुए टकराव के बाद सुरक्षा को और चौकस बनाने के प्रयास किए गए हैं, हालांकि भीड़ के सामने ये इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।







