राजस्थान सरकार ने नए साल से पहले IAS-IPS, IFS अफसरों को तोहफा, 11 आईपीएस डीआईजी बनेंगे, 44 पुलिस इंस्पेक्टर बने RPS

राजस्थान सरकार ने नए साल से पहले IAS-IPS, IFS अफसरों को तोहफा, 11 आईपीएस डीआईजी बनेंगे, 44 पुलिस इंस्पेक्टर बने RPS

राजस्थान सरकार ने नये साल की शुरुआत से पहले एक बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन को और मजबूत बनाने के लिए कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के कई अधिकारियों को ऊंचे पदों पर पदोन्नत किया है इन अफसरों को अबाउट सुपर टाइम स्केल से चीफ सेक्रेटरी की वेतन शृंखला में पदोन्नति दी गई है। इसी तरह से IPS प्रफुल्ल कुमार और आईपीएस राघवेन्द्र सुहासा एडीजी के पद पर पदोन्नत होंगे। सभी अधिकारियों की पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1996 2001 और 2013 बैच के अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. प्रमुख शासन सचिव स्तर से कई को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. कुछ को सचिव और विशेष सचिव के पद सौंपे गए हैं. इन बदलावों से अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 13 14 15 और 17 में ऊंचा वेतनमान मिलेगा. इससे प्रशासनिक फैसलों में तेजी आएगी और राज्य की योजनाएं बेहतर तरीके से लागू होंगी

नवीन जैन और केके पाठक को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। इन्हें सुपर टाइम से अबाउट सुपर टाइम पे स्केल में प्रमोट किया है।

11 IAS सिलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में प्रमोट

जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी सहित 11 आईएएस को सिलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया गया है। प्रकाश राजपुरोहित, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्व मोहन शर्मा, कन्हैयालाल स्वामी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र विजय, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद को सुपरटाइम स्केल में प्रमोशन दिया गया है।

Latest and Breaking News on NDTV

प्रदीप गवांडे सहित 22 IAS जूनियर स्केल से सिलेक्शन स्केल में प्रमोट

22 आईएएस अफसरों को आईएएस की जूनियर स्केल से सिलेक्शन स्केल में प्रमोट किया गया है। आशीष गुप्ता, नथमल डिडेल, नम्रता वृष्णि, कानाराम, अंशदीप, आलोक रंजन, निकया गोहाएन, अरविंद पोसवाल, प्रदीप गवांडे, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, डॉ. रश्मि शर्मा, लक्ष्मी नारायण मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, डॉ. मनीष अरोड़ा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा और अजय सिंह राठौड़ को सिलेक्शन स्केल में प्रमोशन दिया है।

प्रदेश के 9 आईपीएस अधिकारी डीआईजी से आईजी रैंक में प्रमोट होंगे। आईपीएस लवली कटियार, डॉ. प्रीति चंद्रा, राहुल कोटोकी, डॉ. विकास पाठक, डॉ. राहुल जैन, ओमप्रकाश द्वितीय, राजेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गोयल और कालूराम रावत अब आईजी होंगे।

IPS में पुलिस बल को नई ताकत

भारतीय पुलिस सेवा के 2001 2008 2012 2013 2017 और 2022 बैच के अधिकारियों को ऊंची पुलिस रैंक दी गई है. इसमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महानिदेशक पुलिस उपमहानिरीक्षक से महानिरीक्षक और वरिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रेणी में पदोन्नति शामिल है. पदोन्नत अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 15 तक का फायदा होगा. यह कदम कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा और अपराध पर काबू पाने में मदद करेगा

Latest and Breaking News on NDTV

IFS अधिकारियों का वन संरक्षण को बढ़ावा

भारतीय वन सेवा में 2012 2013 2017 2021 और 2022 बैच के अधिकारियों को चयन वेतन श्रेणी वरिष्ठ वेतन श्रेणी और कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रेणी में पदोन्नत किया गया है. इन्हें पे मैट्रिक्स लेवल 11 12 और 13 में उन्नयन मिला है. इससे वन क्षेत्रों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के काम में नई जान आएगी

11 आईपीएस डीआईजी बनेंगे

वहीं आईपीएस राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरन कंग सिद्धू, जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार विश्नोई, विनीत कुमार बंसल, नारायण टोगस नए साल से डीआईजी होंगे।

44 पुलिस इंस्पेक्टर बने RPS

इधर, राजस्‍थान के 44 इंस्‍पेक्टर को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा म‍िला है। पुल‍िस निरीक्षक RPS अध‍िकारी बन जाएंगे। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने आदेश जारी किए। इसमें जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी नाम शाम‍िल है।

प्रदीप शर्मा हाल ही में चौमूं में मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी मामले को लेकर चर्चा में आए थे। उनको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था क‍ि प्रदीप शर्मा चुनाव लड़ने की फिराक में हैं। प्रदीप शर्मा अब डिप्टी रैंक के अधिकारी बन गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message