पाली, 30 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में अर्हता दिनांक एक जनवरी 2026 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के संबंध में रोल पर्यवेक्षक एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों एवं अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई।

रोल पर्यवेक्षक डॉ. प्रतिभा सिंह ने पाली जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत जारी किए जा रहे नोटिसों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव कभी भी निर्वाचन विभाग को अवगत कराए जा सकते हैं। उन्होंने जिले में नियुक्त बीएलए-1 एवं बीएलए-2 की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने समस्त बीएलओ के पास फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 की पर्याप्त प्रतिया उपलब्ध की जानकारी ली। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन में जागरूकता लाने तथा “कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं एवं कोई अपात्र मतदाता जुड़े नहीं” की थीम पर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए। रोल पर्यवेक्षक डॉ. प्रतिभा सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सजग एवं सचेत रहकर आमजन को सहयोग प्रदान करने की अपील की तथा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी शिकायत अथवा सुझाव के लिए संपर्क करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एलएनमंत्री ने विधानसभावार जारी नोटिसों की सांख्यिकीय जानकारी प्रस्तुत की उन्होंने बीएलए-1 की जानकारी तथा मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थिकरण एवं पुनर्गठन के पश्चात नवीन मतदान केंद्रों पर बीएलए-2 की नियुक्ति के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया गया। उन्होंने ने बतायाकि जिले के समस्त बीएलओ को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से समस्त बीएलओ को पर्याप्त संख्या में फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 की प्रतियां उपलब्ध करवा दी गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 से संबंधित संक्षिप्त सांख्यिकीय जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं की भागवार सूची पाली जिले की वेबसाइट एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान जयपुर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलए को सक्रिय रखते हुए अधिकाधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने का आग्रह किया, जिससे जिले का लिंगानुपात संतुलित किया जा सके।
बैठक में पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की पारदर्शिता एवं मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील भण्डारी, कांग्रेस प्रवक्ता रफीक चौहान, पाली विधायक प्रतिनिधि मदनसिंह जागरवाल, यशंवत पटेल, रामकिशोर साबू, भागीरथ चान्दोरा, पूनमसिंह परमार, नारायण कुमावत, भंवरलाल सैणचा समेत उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 118-पाली विमलेन्द्र राणावत, तहसीलदार निर्वाचन रेखा देवी, अति. नोडल अधिकारी चुनाव शाखा सुरेन्द्र जैन सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।











