पाली में पुन:निर्मित फुटरमल गुलाबचंद कोठारी राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन का पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने फीता काटकर पुन:निर्मित भवन का लोकार्पण किया। भारत में 536 मिलियन से अधिक पशुधन है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों की आय, भोजन और सुरक्षा के लिए पशुओं पर निर्भर है। राज्य सरकार मानव के साथ-साथ जानवरों की सेहत का भी ध्यान रख रही है।

उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है। इसमें न केवल पशु चिकित्सा क्षेत्र में नई भर्तियां की जा रही हैं, बल्कि चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में पाली जिले के कोसेलाव के क्रमोन्नत हुए राजकीय पशु चिकित्सालय के भवन का पुन:निर्माण इसी गांव के मूल निवासी प्रवासी राजस्थानी कोठारी परिवार द्वारा किया गया है।

कहा कि आज भी प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि राजस्थान के विकास में कई तरह से योगदान दे रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मुंबई में अपना व्यवसाय कर रहे कोठारी परिवार ने 50 लाख रुपए खर्च कर इस पशु चिकित्सालय भवन का पुन:निर्माण कराया है। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री ने पशुपालकों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान मंत्री श्री कुमावत ने चिकित्सालय भवन परिसर में स्थापित फुटरमल जी गुलाबचंद कोठारी की मूर्ति का अनावरण भी किया। साथ ही, मंत्री श्री कुमावत ने भवन परिसर में पौधारोपण कर श्री कोठारी शीतल जल ग्रह का भी उद्घाटन किया।
ग्रामीणों ने किया कोठारी परिवार का सम्मान सहायक निदेशक, पशुपालन, पाली श्री मनोज कुमार ने बताया कि कोसेलाव के मूल निवासी कोठारी परिवार ने ही 1983 में इस पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया था। इस पशु चिकित्सालय के प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत होने व पुराना भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण कोठारी परिवार ने पूरे भवन का पुन: निर्माण कराया है।
इस मौके पर कोसेलाव के ग्राम वासियों की ओर से भामाशाह परिवार के बाबूलाल कोठारी व ललित कोठारी का सम्मान किया गया। साथ ही, भामाशाह परिवार ने मंत्री कुमावत को भी सम्मानित किया। इस दौरान कोठारी परिवार ने पशु चिकित्सालय के लिए कम्यूटर मय प्रिंटर भी दान स्वरूप भेंट किया । साथ ही इस परिवार को सौजन्य से दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन पशुपालन मंत्री कुमावत ने किया।











