जोधपुर के रामलीला मैदान (रावण चबूतरा) में चल रहे 35वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 का आज औपचारिक उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मेला स्थल पहुंचकर उत्सव का उद्घाटन किया। मेले में लगी स्टॉल्स व ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित विशेष डोम का अवलोकन किया।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता का कल्याण सर्वोपरि है तथा प्रदेशवासियों की सेवा की प्राथमिकता के साथ हमारी सरकार नई-नई नीतियां एवं योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, हमारी सरकार आने पर उसमें से 70 प्रतिशत वादों को पूरा किया जा चुका है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाएं।
शर्मा शुक्रवार को जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2026 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रप्रथम की विचारधारा एवं लोकसेवा की भावना के साथ कार्य कर रही है। संस्थान द्वारा आयोजित इस उत्सव से पश्चिम राजस्थान का क्षेत्र हस्तशिल्प उद्योग का वैश्विक केन्द्र बन सकेगा।
कार्यों की तुलना करने की चुनौती
शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही जोधपुर का भी प्रतिनिधित्व करते रहे, लेकिन उनके कार्यकाल की शुरुआत के दो साल और भाजपा सरकार के दो साल में हुए कार्यों की तुलना करने की चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि हम काम करने में विश्वास करते हैं और कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने में।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। राजीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है। अब तक प्रदेश में 19 लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी योजना के माध्यम से प्रशिक्षण देकर 12 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनायी गई हैं। साथ ही, अब वे मिलेनियर भी बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों से रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तरह पीएम विश्वकर्मा योजना में 21 लाख 73 हजार व्यक्तियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। योजना के तहत 54 हजार 202 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया गया कारपेंटर, मूर्तिकार, कुम्हार, राजमिस्त्री सहित 18 ट्रेड्स के दस्तकारों को 5 प्रतिशत ब्याज पर ऋण के साथ 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेले में लगे विभिन्न डोम का जायजा लिया, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित विशेष डोम प्रमुख आकर्षण है। इस डोम में भारतीय सेना के प्रमुख वेपन ब्रह्मोस और एस-400 की प्रतिकृति लगाई गई है, साथ ही आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी भी रखी गई है। इसके अलावा, राज्य सरकार की पंच गौरव पहल के तहत हर जिले के प्रमुख उत्पाद, खेल, कृषि उत्पाद, पर्यटन स्थल और वन उत्पाद को प्रदर्शित करने वाला विशेष डोम भी मुख्यमंत्री ने देखा।
याद नहीं आया ऑपरेशन सिंदूर
इस बार का मेला ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने सेना के शौर्य से जुड़े संस्मरणों को लेकर लगाई गई विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया, लेकिन मंच पर किसी ने भी इसका जिक्र तक नहीं किया। ऐसे में सेना के सेवानिवृत्त उच्चाधिकारियों और पूर्व सैन्यकर्मियों में भी खासी नाराजगी दिखी। इतना ही नहीं, उद्घाटन समारोह के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर भी इन पूर्व सैनिकों-अधिकारियों के चेहरों पर नाखुशी स्पष्ट दिखाई दी।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली और राज्य पशु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।










