पाली, 25 दिसम्बर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेशभर में वर्चुअल माध्यम से सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई। जिला मुख्यालय पाली में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई, जिसमें प्रशासनिक कार्यों में सत्यनिष्ठा, सकारात्मक दृष्टिकोण, पारदर्शिता, जवाबदेही एवं गुणवत्तापूर्ण संपादन कार्य के लिए संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्रीमती ओम प्रभा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र मेहता, पुलिस विभाग के सुधाड़ सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के राजेश कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।











