पाली सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न, 13 खेलों की अंडर-19 पुरुष एवं महिला टीमों द्वारा भाग लिया

पाली सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न, 13 खेलों की अंडर-19 पुरुष एवं महिला टीमों द्वारा भाग लिया

पाली,। युवा शक्ति का उत्सव, सांसद खेल महोत्सव, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बांगड़ स्टेडियम में हुआ जिसमें कुल 13 खेलों की अंडर-19 पुरुष एवं महिला टीमों द्वारा भाग लिया गया। सांसद खेल महोत्सव में कैरम, बैडमिंटन, 400 मीटर स्प्रिंट, 100 मीटर स्प्रिंट, ऊंची कूद, कबड्डी, लंगडी, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी व रस्साकस्सी की टीमों द्वारा भाग लिया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल इस कार्यक्रम से जुड़े प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा की गई ध्वजारोहण सांसद पी.पी. चौधरी द्वारा किया गया। साथ ही सांसद खेल प्रतियोगिता में पाली का नाम रोशन करने तथा खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गई।

May be an image of football and text

सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि शरीर और दिमाग को फिट रखने के लिए खेल जरूरी है खेल को सदैव खेल की भावना से खेलना चाहिए। पी.एम. विजन से सांसद खेल का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के ऐतिहासिक दिन खेल समाप्त हो रहे हैं खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

May be an image of one or more people and text

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के इस मशीनरी युग में आदमी मानसिक दबाव में रहता है, जिसमें खेल से आराम मिलता है व खेलों से अनुशासन की सीख भी मिलती है।

May be an image of one or more people, temple and text

कार्यक्रम में विधायक बाली पुष्पेंद्र सिंह राणावत, विधायक सोजत शोभा चौहान, प्रदेश संयोजक सांसद खेल महेंद्र मेघवाल, जनप्रतिनिधि महेंद्र बोहरा, सुनील भंडारी, रामकिशोर साबू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( सीलिंग) ओम प्रभा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र मेहता, विकास सपा, जिला खेल अधिकारी लेहरी दास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, पुलिस विभाग के सुधड़ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व राजकीय आधिकारी, विभिन्न टीमों के साथ आए अध्यापक, कर्मचारी सहित अन्यजन मौजूद रहे। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री द्वारा सुशासन दिवस की शपथ दिलाई तथा उन्होंने कहा कि खेलों में या तो आदमी खेलता है या सीखता है।

May be an image of one or more people and dais

कुछ इस प्रकार रहे विजेता एवं उपविजेता
सांसद खेल महोत्सव 2025 के पाली लोकसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिवस अण्डर 19 पुरूष आयु वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता में नाडोल की टीम विजेता रही। इसी प्रकार लोलावास बिलाडा की टीम उप विजेता रही। हॉकी में धामली विजेता व उप विजेता गेवडा, कब्बडी में दईतारा भोपालगढ़ विजेता व चिम्मा बाई संचेती पाली उपविजेता, फूटबॉल में विजेता खारिया खंगार, उपविजेता मुण्डारा बाली, खो-खे में झीतड़ा विजेता, लंगडी में मण्डला सोजत विजेता एवं उपविजेता बिठू, रस्साकस्सी में भोपालगढ़ सांवलाखुर्द, उपविजेता कंटालिया, वॉलीबॉल में विजेता हुणगांव बिलाडा, उपविजेता भाटूंद, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में महावीर भोपालगढ विजेता एवं उपविजेता महेन्द्रसिंह सुमेरपुर, केरमबोर्ड में विजेता वेभव बिलाडा, उपविजेता में भूमिका वैष्णव पाली, बेडमिंटन में आयुष तिवारी मारवाड़ जंक्शन विजेता, लम्बी कूद में डूंगरराम भोपालगढ़ विजेता, उपविजेता संजय जोजावर रहे।
May be an image of dais and text that says "FIT INDIA pngCeremany aTeTKaTy सांसद ख्पेल 部 aalad_ महात्संव Decamter. E 2025 समापन समापन पुरस्कार वितरण समारोह รีนน AFT INDIA KHELO FIT INDIA"
इसी प्रकार अण्डर 19 महिला आयु वर्ग में क्रिकेट में आना बाली विजेता व शिवपुरा सोजत उपविजेता, हॉकी में कोटडी तथा उपविजेता भावी, कब्बडी में रेपड़ावास विजेता व उपविजेता सिरयारी, फूटबॉल में सोजतरोड विजेता व उपविजेता सेसली, खो-खो विजेता डांगियावास बिलाडा, उपविजेता दूजाना, लंगडी में शिवनगर ओसिया, उपविजेता मिल क्षेत्र पाली, रस्साकस्सी में जाझीवाल खींचयिान भोपालगढ विजेता, उपविजेता माण्डीगढ़ बाली, वॉलीबॉल में जेलू विजेता एवं उपविजेता आईजी जवाली, 100 मीटर दौड़ में विजेता मोनिका ओसिया, उपविजेता दक्षिता कंवर बाली, 400 मीटर दौड़ में विजेता रेखा मारवाड़ जंक्शन, उपविजेता सीमा ओसिया, कैरमबोर्ड में सुशीला भोपालगढ़ विजेता, डिम्पल बाली उपविजेता, बेडमिंटन में हिमांशी सोलंकी देसूरी विजेता एवं कविता बिलाडा उपविजेता, लम्बीकूद में विजेता नीतू भोपालगढ़, संतोष कंवर बाली उपविजेता रही।
May be an image of ‎one or more people, crowd and ‎text that says "‎- ま.. 본 P ומה क्रकेट (महिला!‎"‎‎
अबोव अण्डर 19 पुरूष आयु वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता में डांगीयावास की टीम विजेता रही। इसी प्रकार मारवाड़ जंकशन की टीम उप विजेता रही। हॉकी में खिमेल विजेता व उप विजेता चण्डावल नगर, कब्बडी में सालवाखुर्द विजेता व दूजाणा उपविजेता, फूटबॉल में विजेता सेसली, उपविजेता बिलाडा, खो-खे में ढालोप विजेता, उपविजेता जसपाली बिलाडा, लंगडी में सिरमण्डी विजेता, रस्साकस्सी में विजेता भोपालगढ़, उपविजेता झीतडा, वॉलीबॉल में विजेता सीआरसी बिलाडा, उपविजेता खुडाला, 100 मीटर में इस्माईल, उपविजेता सुरेश, 400 मीटर दौड़ में लक्ष्यशर्मा विजेता एवं उपविजेता कानसिंह, कैरम बोर्ड में विजेता दयाराम, उपविजेता में राजेन्द्रसिंह, बेडमिंटन में देवांग विजेता, उपविजेता नरत मेघवाल, लम्बी कूद कानसिंह विजेता, उपविजेता जितेन्द्र सोलंकी रहे।
इसी प्रकार अबोव अण्डर 19 महिला आयु वर्ग में क्रिकेट में धनला विजेता व शिवपुरा उपविजेता, कब्बडी में बिठू विजेता व उपविजेता जलेली, फूटबॉल में बिंजवाडिया विजेता व उपविजेता साण्डेराव, खो-खो विजेता ढालोप, उपविजेता कापरडा, लंगडी में जेतीवास, रस्साकस्सी में सोजत विजेता, उपविजेता सिन्दरू, वॉलीबॉल में किंजरी विजेता एवं उपविजेता बिठू, 100 मीटर दौड़ में विजेता पूजा ओसिया, उपविजेता रविना, 400 मीटर दौड़ में विजेता प्रियंका, उपविजेता रचना प्रजापत, कैरम बोर्ड में रेणु कंवर विजेता, निरमा उपविजेता, बेडमिंटन में सुनिता चौधरी विजेता, लम्बीकूद में विजेता रूकमा, खुशबू बाली उपविजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message