भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जयपुर में कार्यक्रम हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार (25 दिसंबर) सुबह शासन सचिवालय में पुष्पांजलि और सुशासन शपथ कार्यक्रम हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती और सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी. पूर्व पीएम को नमन करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे. उनके नेतृत्व ने देश में सुशासन की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “पूर्व पीएम द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना ने देश के विकास को नई गति दी. श्रद्धेय अटल जी का सुशासन माॅडल हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि सरकार का अभाव और दबाव दोनों ही नहीं होने चाहिए. इसी मंत्र के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है. सुशासन तभी संभव है जब नियम स्पष्ट हों, अधिकारी संवेदनशील हों और सरकार उत्तरदायी बने. उन्होंने कहा कि सुशासन ऐसी व्यवस्था है, जहां जनता की जरूरतों को समझकर उनको समयबद्ध और प्रभावी सेवाएं प्रदान की जाएं. सुशासन का आधार विश्वास, संवाद और परिणाम के तीन स्तंभों पर टिका है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार सेवा वितरण को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा बनाने पर जोर दिया










