पाली, 24 दिसम्बर। आगामी जनगणना 2027 की पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला परिषद् सभागार में अति. जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनगणना निदेशालय की टीम के समक्ष जिले की प्रशासनिक इकाइयों, ग्राम सूचियों और नक्शों को अंतिम रूप दिया गया।

जनगणना निदेशालय जयपुर के सहायक निदेशक शशिकांत यादव ने बताया कि 2011 की जनगणना में नागरिकों से 29 प्रकार की जानकारियां ली गई थीं, लेकिन इस बार कुल 33 जानकारियां ली जाएंगी। आगामी जनगणना 2027 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसमें इस बार नागरिकों से कई नए और महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाएंगे।

जनगणना के इस नए प्रारूप में तकनीक और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिया गया है। खास बात है कि इस बार जनगणना पूरी तरह डिजिटल माध्यम से स्मार्टफोन के जरिए की जाएगी। इसमें नागरिकों को स्व-गणना का विकल्प भी मिलेगा। कैंप में नव सृजित गांवों को सूची में जोडने और विलोपित गांवों को हटाने की प्रक्रिया को भी प्रमाणित किया गया।











