सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की पावन दरगाह में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दूसरी बार चादर पेश करने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू अजमेर पहुंचे। दरगाह परिसर स्थित महफिलखाने में दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती सहित दरगाह कमेटी के सदस्यों ने उनकी पारंपरिक दस्तारबंदी कर स्वागत किया। इस अवसर पर दरगाह परिसर में सूफियाना रंग और अकीदत का माहौल नजर आया।
यह चादर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई थी. चादरपोशी के बाद धार्मिक रस्में अदा की गईं, और देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की गई. उन्होंने ख्वाजा साहब की दरगाह को देश की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन, चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। उन्होंने ख्वाजा साहब के 814वें सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी और कहा कि अजमेर दरगाह पूरी दुनिया को प्रेम, सद्भाव और इंसानियत का संदेश देती है। उन्होंने यह भी कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं।
इस अवसर पर दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सलमान चिश्ती और सैयद अफसान चिश्ती ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को जियारत कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए संदेश में उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश और दुनिया में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की गई, जिसे दरगाह परिसर में विशेष सम्मान के साथ स्वीकार किया गया।
पात्रकारों को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, “ऐसा माना जाता है कि यहां 800 सालों से ज्यादा ऐसा हो रहा है कि जो भी मन्नत मांगी जाती है, वो पूरी होती है. हमने अपने देश के हर धर्म और जाति के लिए दुआ मांगी है. हम अपने आपको खुशनशीब मानता हूं कि यहां मैं लगातार दूसरी बार आया हूं
उन्होंने कहा, “आज ख्वाजा साहब दरगाह देश दुनिया में अमन, चैन, शांति और सेवा संदेश देते हैं. यहां सभी लोग आते हैं. आदर और प्रेम के प्रतीक हैं. अल्पसंख्यक मंत्रालय दरगाह के विकास और उद्धार के लिए अथक प्रयास कर रहा है. इस दरगाह को और अच्छे से कैसे मैनेजमेंट किया जाए, इसके लिए बात करेंगे. हालांकि, इस बार का मैनेजमेंट बहुत अच्छा रहा है. कोई यहां आए तो उसे कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाएगा
चादर पेशी के दौरान महफिलखाने में दुआओं का सिलसिला चलता रहा और बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे। मंत्री के आगमन को देखते हुए दरगाह परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया।











