अजमेर दरगाह का उर्स सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) की पुण्यतिथि (विसाल) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो उनके अल्लाह से मिलन का जश्न होता है. यह उनकी मृत्यु के दिन (6 रजब) से शुरू होकर 6 दिनों तक चलेगा. इस दौरान लोग आकर चादर चढ़ाते हैं. शांति और भाईचारे का संदेश देते हैं. यह हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के 814वां उर्स है
814वें उर्स में पीएम मोदी की ओर से 12वीं बार अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे. वे अजमेर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया
जिला कलेक्टर लोकबंधु भी स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सर्किट हाउस परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में प्रधानमंत्री की ओर से भेजी गई चादर चढ़ाई जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नाम भेजा गया विशेष संदेश भी मंत्री द्वारा पढ़ा जाएगा









