दो दिवसीय रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का हुआ आगाज़, दिनभर पर्यटकों ने हॉट एयर बैलून और पतंगबाजी का उठाया लुफ्त, शाम को दीपोत्सव से जगमगाया रणकपुर मंदिर, अतिथियों ने किया दीपदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

दो दिवसीय रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का हुआ आगाज़, दिनभर पर्यटकों ने हॉट एयर बैलून और पतंगबाजी का उठाया लुफ्त, शाम को दीपोत्सव से जगमगाया रणकपुर मंदिर, अतिथियों ने किया दीपदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

पाली, 21 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का आगाज रविवार को हुआ। रविवार को जीप सफारी वन क्षेत्र रणकपुर में, पतंग उडाना और डीआईसी द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित की गई। साथ ही हॉट एयर बैलूनिंग का आयोजन नगरपालिका सादड़ी द्वारा होटल माना के निकट हैलीपैड़ ग्राउंड पर किया गया। पूरे दिन पर्यटकों ने हैलीपेड ग्राउंड पर हॉट एयर बैलून एवं पतंगबाजी का लुफ्त उठाया। साथ ही फ़ूड स्टॉल्स पर पारंपरिक व्यंजनों के चटखारे भी लिए।

May be an image of dancing

शाम को रणकपुर मंदिर परिसर में दीपदान के साथ ही पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग हो उठा। इस अवसर पर चूरू, नागौर, बालोतरा जसोल सहित अन्य जिलों के कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम मालानी सांस्कृतिक कला केंद्र के बालोतरा जसोल के 70 वर्षीय पारसमल सोलंकी अपने नृत्य की प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। तत्पश्चात सूर्यमन्दिर परिसर में मुक्ताकाशी रंगमंच पर सुप्रसिद्ध लोक कलाकार डूंगर खान द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को सर्द रात में बांधे रखा।

May be an image of lighting

कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा मुम्बई के कबीर कैफे ऑर्केस्ट्रा द्वारा कबीर के संदेश को जनजन पहुंचाने के लिए आधुनिक संगीत के माध्यम से लोगो को जोड़ा, अलग अलग प्रांतो के होने का बावजूद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इन सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया।

May be an image of lighting, crowd and text that says "32 T 一一"

इस अवसर पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, प्रशिक्षु आईए एस बिरजू गोपाल, बाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, बतौर अतिथि उपस्थित रहे।जिन्होंने इस अवसर पर दीपदान भी किया। इस मौके पर देसूरी उपखंड अधिकारी, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक भानु प्रताप, सहायक निदेशक सरिता फिड़ौदा आदि उपस्थित रहे।

May be an image of crowd and tree

महोत्सव को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष लाइटिंग एवं साज-सज्जा भी की गई है। आयोजन के दौरान देसी-विदेशी पर्यटक आयोजन का लुफ्त उठाते नजर आए।

May be an image of temple

आयोजन के तहत सोमवार 22 दिसम्बर को भी पतंगबाजी, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हॉट एयर बैलूरिंग सवेरे 10 से सांय 4 बजे तक एवं विभिन्न मनोरंजन प्रतियोगिताएं जैसे पग़ड़ी बांधना, रस्साकशी, गोडवाड़ श्री, मिस गोडवाड, मूंछ, चम्मच-नींबू दौड़ और मटका दौड़ आदि का आयोजन होटल माना के पास हैलीपैड मैदान में सुबह 11 से दोपहर एक बजे आयोजित होगा। इसी प्रकार हनुमान मंदिर के पास रणकपुर रोड़ सादड़ी में दोपहर 2 से सायं 4 बजे घोड़ा शो का आयोजन होगा। इसके पश्चात रात्रि में सूर्य मंदिर रणकपुर में सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक मामे खांन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message