सवाई माधोपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से दिल्ली ले जाई जा रही एक स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियों गाड़ी मध्य प्रदेश से दिल्ली जा रही थी और पीछे की सीट के नीचे बैगों में रुपये रखे गए थे. रुपयों का हिसाब न दे पाने पर पुलिस स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है और स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा और सीओ हंसराज बैरवा के निर्देशन में जिलेभर में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में रवांजना डूंगर और मानटाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश से दिल्ली जा रही एक स्कॉर्पियो कार को रोका। वाहन की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी और कार सवारों के हाव-भाव संदिग्ध प्रतीत हुए।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि स्कॉर्पियो में पांच लोग सवार थे, मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. स्कॉर्पियो सवार की पहचान मयंक राठौर पुत्र चन्द्रशेखर निवासी तलवाड़ा डेम जिला बडवानी, विश्वानाथ साहू पुत्र शिवचरण निवासी सोनाघाटी जिला बैतूल, सचिन जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी सलावद जिला खरगोन, सुदामा कुश्वाह पुत्र तिलक सिंह निवासी बडोगरी जिला दतिया और राकेश मरकाम पुत्र दुर्गाप्रसाद निवासी मरकाम जिला छिन्दवाडा के रूप में हुई है
पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पीछे की सीट के नीचे बैग मिले, जिनमें 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों के बंडल रखे हुए थे। बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाकर गिनती कराई गई, जिसमें कुल राशि एक करोड़ 11 लाख रुपये पाई गई। पुलिस के अनुसार आरोपी नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। शुरुआती पूछताछ में अवैध संग्रहण और परिवहन की आशंका पाए जाने पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएस के तहत नकदी को जब्त कर लिया। मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई।











