वर्तमान राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को विकास रथ जागरूकता वाहन सोजत विधायक शोभा चौहान ने खारियासोडा गांव में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन पाली शहर सहित जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामवार एवं वार्डवार आमजन को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
सोजत विधायक शोभा चौहान ने बताया कि विकास रथ के ग्राम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह विकास रथ नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक पहुंचकर राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गत दो वर्षों में अनेक ऐतिहासिक एवं जनहितकारी कार्य किए गए हैं, जिनकी जानकारी विकास रथ के माध्यम से आम नागरिकों तक प्रभावी रूप से पहुंच रही है।

उनहोंने वहां उपस्थित नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। जागरूकता वाहन रथ में स्थापित एलईडी वॉल के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से योजनाओं की विस्तृत जानकारी की जा रही है। साथ ही वहां मौजूद आमजन को सरकार द्वारा प्रकाशित पोस्टर, फोल्डर, बुकलेट एवं विधानसभा वार प्रकाशित पुस्तिका आदि प्रचार सामग्री का वितरण कर विभागीय उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर पाली जिले की सोजत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खारियासोडा, खौखरा, भैसाणा एवं पाचुंडा खुर्द में विकास रथ निकाले गए। इसी प्रकार पाली विधानसभा क्षेत्र के मण्डिया गांव, पुनायता गांव, मैन मण्डिया रोड, गांधी नगर चौक तथा बीपीएल आवास के पास क्षेत्रों में जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन को योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के चाणोद, लापोद, अनोपपुरा, बिरामी एवं ढोला ग्रामों में, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के जोजावर, बासोंर, बासनी जोजाव, धनला, जाणुन्दा तथा बाली विधानसभा क्षेत्र के काकराडी, खेतरली, कूरण, कोयलवाव, नाडिया, उपला एवं भीमाणा ग्रामों में आमजन को योजनाओं में पंजीकरण एवं लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जागरूकता वाहन रथ कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना रहा।











