राजस्थान में विधायक निधि में रेवंत राम डांगा द्वारा कमीशन खाने पर मिले नोटिस के जवाब से भाजपा असंतुष्ट है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी है मदन राठौड़ ने खींवसर विधायक द्वारा विधायक निधि में भ्रष्टाचार के मामले पर बताया कि रेवंत राम डांगा ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया, लेकिन पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है. इसलिए इस इस मामले की जांच अनुशासन समिति को दी गई है. अब यह समिति पूरे मामले की तथ्यात्मक जांच करेगी. इसके बाद अनुशासन समिति की अनुशंसा पर पार्टी निर्णय करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मामला विधायक निधि भ्रष्टाचार से जुड़ा है. ऐसे में इस मामले को पार्टी ने बड़ी गंभीरता से लिया है
शुक्रवार को सदाचार समिति ने तीनों विधायकों से कमीशनखोरी के मामले में पूछताछ पूरी की. समिति ने आरोपों की जांच के लिए उन्हें बुलाया था जहां उन्होंने अपना पक्ष रखा. पूछताछ के दौरान विस्तृत सवाल-जवाब हुए और विधायकों ने दस्तावेज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा. रेवंतराम डांगा ने 15 दिन ऋतु बनावत ने 10 दिन और अनीता जाटव ने 7 दिन का समय लिया. वे इस दौरान अपने सबूत पेश करेंगे. समिति अब इन तथ्यों की जांच करेगी और रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी
बता दें कि बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर विधायक निधि में कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं. एक समाचार पत्र के स्टिंग वीडियो में विधायकों द्वारा विधायक निधि की राशि मंजूर करवाने के लिए कमीशन मांगने की बात सामने आई है, जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को नोटिस भेजा. उधर विधानसभा की सदाचार समिति भी मामले की जांच कर रही है











