राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। कुल 44 पदों के लिए आए परिणामों में इस बार भी महिलाओं का दबदबा देखने को मिला है। चयनित अभ्यर्थियों में 28 महिलाएं जज बनी हैं। मेरिट लिस्ट के टॉप-5 स्थानों पर सभी महिलाएं शामिल हैं, जबकि टॉप-10 में केवल एक पुरुष अभ्यर्थी जगह बना पाया है।
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि यह भर्ती राजस्थान न्यायिक सेवा नियम, 2010 के प्रावधानों के तहत की गई है. परिणाम के साथ ही साक्षात्कार में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के अंक, श्रेणीवार कट-ऑफ और रोल नंबरवार चयन सूची भी जारी कर दी गई है. चयन पूरी तरह मेरिट आधार पर किया गया है
हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी परिणाम के अनुसार मधुलिका यादव ने 205.5 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रज्ञा गांधी 204 अंकों के साथ दूसरे और अंबिका राठौड़ 196 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। टॉपर मधुलिका यादव ने बताया कि पहले प्रयास में वे प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने टॉप किया।
जोधपुर की स्वाति जोशी छठे प्रयास में बनीं जज
आरजेएस में 14वीं रैंक हासिल करने वाली जोधपुर की स्वाति जोशी शादीशुदा हैं। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी में 183 अंक प्राप्त कर अंतिम चयन सूची में स्थान बनाया। स्वाति जोशी ने बताया कि उन्होंने 2015 में एलएलबी पूरी की थी और 2016 से लगातार आरजेएस की तैयारी कर रही थीं। यह उनका छठा प्रयास था। उन्होंने छह बार मेंस परीक्षा दी और चार बार इंटरव्यू तक पहुंचीं। अपनी सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। प्रयास कभी नहीं छोड़ने चाहिए, एक दिन सफलता जरूर मिलती है। स्वाति ने प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर से प्राप्त की और जयपुर से एलएलबी व एलएलएम की पढ़ाई पूरी की।

जारी मेरिट सूची में कई अभ्यर्थियों ने 200 से अधिक अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. मधुलिका यादव ने 205.5 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं प्रज्ञा गांधी ने द्वितीय, अंबिका राठौड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया है. टॉप 5 में केवल लड़कियां रही है. इस रिजल्ट में भी लड़कियों ने मारी बाजी. आरजेएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को करवाया गया था







