बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कुछ लोग इस मुद्दे पर सीएम नीतीश के बचाव में उतर आए हैं, वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार को निशाने पर ले रहा है. इस बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल, मुंबई में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकारों के कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. इस बीच उन्होंने हिजाब विवाद पर कहा कि जो कुछ भी हुआ वो अच्छा नहीं हुआ है
वहीं महाराष्ट्र खान मेयर विवाद पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जनता के ऊपर निर्भर है, जनता जिसको चुनती है वही बनेगा, हम राजनीतिक विषय पर नहीं जाते, हमारा काम सतानत को मजबूत करना है. हम राजनीतिक एजेंडा से नहीं आये हैं. देश का चुनाव जातिवाद से उठकर राष्ट्रवाद पर होना चाहिए. हिन्दू मुस्लिम से उठकर राष्ट्रवाद पर होना चाहिए यही सबके लिए बेहतर होगा







