न्यू ईयर पार्टा में लड़कियां ग्लैमरस और स्टनिंग दिखना की कोशिश में लगी रहती हैं. लेकिन सवाल यही होता है कि आखिर हम किस तरह का स्टाइल कैरी करें. अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन में हैं, तो आप राशा थडानी के लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना कंफ्यूजन दूर कर सकती हैं

सबसे पहले बात करते हैं सिल्वर शिमरी स्ट्रैप शोल्डर ड्रेस की. ये ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ये आपके बॉडी कर्व्स को खूबसूरती से डिफाइन करेगी. इसके साथ लाइट मेकअप, ब्राउन ग्लॉसी लिप्स और वेवी हेयर स्टाइल ट्राय करें, जिससे लुक बैलेंस और एलिगेंट लगेगा

अगर आप चाहती हैं कि पार्टी की सारी स्पॉटलाइट आप पर ही हो, तो पर्पल शिमरी मिनी ड्रेस एक बढ़िया ऑप्शन है. पर्पल खुद में ही अटेंशन ग्रैबर कलर है और सही तरह से कैरी किया जाए तो आप पूरी पार्टी की अटेंशन सीकर बन सकती हैं. इसे मिनिमल मेकअप, पिंक ग्लॉसी लिप्स और ब्लो-ड्राई हेयर के साथ कैरी करें

पार्टी में ये ड्रीमी ड्रेस नहीं पहना तो क्या पहना. इसकी हर एक डिटेलिंग आपके लुक को और भी खास बना देगी. इसे सॉफ्ट मेकअप, हल्के हाइलाइटर और वेवी हेयरस्टाइल के साथ परफेक्टली कैरी करें

अगर आप अपने न्यू ईयर लुक में फेयरी टेल वाइब चाहती हैं, तो ये फ्लोरल ड्रेस जरूर ट्राय करें. यह आपको एकदम फेयरी टेल जैसा फील देगी







