चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी भरा ईमेल प्रशासन की आधिकारिक आईडी पर आया, मेल के बाद ही पुलिस सतर्क हो गई. जिसमें मात्र 5 मिनट में कलेक्ट्रेट उड़ा देने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही मुख्य भवन से कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया। एहतियातन कलेक्ट्रेट से सटे जिला न्यायालय परिसर को भी खाली कराया गया।

हनुमानगढ़ एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिलते ही हर संभव सावधानी बरती गई। बम स्क्वॉड को तुरंत मौके पर बुलाया गया और पूरे परिसर की चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी गई। ईमेल की जांच भी की जा रही है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी नहीं है, लेकिन सतर्कता बरकरार है।
धमकी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां भी परिसर में पहुंच गईं। सरकारी कर्मचारी, वकील और अन्य लोग बाहर दुकानों के पास खड़े होकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
वही चित्तौड़गढ़ एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि रात करीब 12 बजकर 47 मिनट पर जिला कलक्टर के ऑफिशियल आईडी पर यह मेल आया. इस मेल में 5 बम कलेक्ट्रेट परिसर में प्लांट करना बताया गया. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा एजेंसियां पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया जो दोपहर तक चलती रही

उदयपुर से बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड टीम समेत इमरजेंसी रेस्पोंस टीम भी हथियारों से लैस होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. सुरक्षा एंजेसियों ने कलेक्टर चेम्बर, एसपी, सरकारी कार्यकाल, गार्डन समेत अन्य जगहों पर संघन सुरक्षा जांची गई. बता दें कि देर रात भेजे एक और ईमेल में हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. उस मेल का भी समय रात करीब 12:46 बजे बताया गया था, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में 5 बम की बात कही गई थी
दोनों जिला कलेक्ट्रेट सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कलक्ट्रेट कार्यालय की जांच की गई, लेकिन यहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. शहर कोतवाली पुलिस थाना पर मामला दर्ज कर लिया हैं और मेल किसने भेजा हैं, इसकी जांच की जा रही हैं







