महाराष्ट्र में नगर निगम के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया. स्टेट इलेक्शन कमिश्नर दिनेश वाघमारे ने कहा कि आज (15 दिसंबर) से 29 महानगरपालिका में आचार संहिता लागू हो रही है. लोकल बॉडीज़ के चुनाव 31 जनवरी से पहले कराने का प्लान है. बीएमसी सहित सभी 29 नगर पालिका के चुनाव 15 जनवरी को होंगे. 16 जनवरी को नतीजे आएंगे. 10 हजार 111 मतदान केंद्र होंगे. 1 जुलाई 2025 की लिस्ट का इस्तेमाल करेंगे.
बीएमसी चुनाव को लेकर उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन कर सकते हैं. उम्मीदवारी वापसी 2 जनवरी 2026 तक ले सकते हैं. चुनाव चिन्ह 3 जनवरी 2026 तक बांट सकते हैं
महाराष्ट्र में 27 नगर निगमों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ये चुनाव साल 2022 से ही पेंडिंग हैं. ये चुनाव साल 2022 में ही होने थे लेकिन वार्ड परिसीमन और आरक्षण के मसलों को लेकर इसमें काफी देरी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनावों को 31 जनवरी 2026 तक पूरा करने का निर्देश जारी किया था. चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों की सियासी गतिविधियां और तेज हो गई हैं. सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में और तेजी से जुट गए हैं
प्रदेश की सियासत में बीएमसी चुनाव को बेहद ही अहम माना जाता रहा है. ये प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति के समीकरणों को भी प्रभावित करता है. बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निगम है. इसका सालाना बजट काफी बड़ा होता है. ऐसे में इस पर कंट्रोल पाने के लिए प्रदेश के सभी सियासी दल अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए जुट गए हैं. बीएमसी में 227 कॉर्पोरेटर्स चुने जाते हैं







