अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज यानी 13 दिसंबर को भारत पहुंचे थे कोलकाता में उनका अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि साल्ट लेक स्टेडियम में फैली अराजकता के कारण वो मात्र 22 मिनट बाद ही स्टेडियम छोड़कर चले गए थे. जबकि हैदराबाद में उन्होंने सीएम रेवंत रेड्डी संग फुटबॉल खेला, बच्चों संग मस्ती की

हैदराबाद में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी संग फुटबॉल खेला और मेसी ने राहुल गांधी को टी-शर्ट भी भेंट की. जिसकी तस्वीरें खुद राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. मेसी के साथ हैदराबाद में लुइस सुआरेज और रोड्रीगो डी पॉल ने भी खूब आनंद लिया
लियोनेल मेसी कुछ समय देरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन यहां जैसे ही उन्होंने कैमरा की तरफ देखकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया, वैसे ही दर्शक खुशी से झूम उठे. तीनों फुटबॉल खिलाड़ियों ने बच्चों संग भी खूब मस्ती की. फुटबॉल मैच के दौरान मेसी, सुआरेज, डी पॉल और रेड्डी की ड्रिलिंग ने भी दर्शकों का मन मोहने का काम किया
राहुल गांधी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर लियोनेल मेसी संग तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने पहले एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें वो लियोनेल मेसी, रोड्रीगो डी पॉल और लुईस सुआरेज के साथ चलते हुए बातें कर रहे हैं और उन्होंने एकसाथ फोटोशूट भी करवाया. वहीं एक तस्वीर में लियोनेल मेसी उनको टी-शर्ट भेंट कर रहे हैं

हैदराबाद से अलविदा लेते हुए मेसी ने आयोजकों को अर्जेंटीना टीम की फुटबॉल जर्सी भेंट की. साथ ही उन्होंने स्पैनिश भाषा में फैंस का धन्यवाद किया











