20 दिसंबर से एक जनवरी तक अलग-अलग दिन के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है। इसमें कई जगह पार्किंग बनाई गई है तो अलग-अलग जगहों से आने वाले वाहनों रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। पहले 20-21 दिसंबर को वीकेंड फिर 24 से 29 दिसंबर तक विंटर कॉर्निवल, 25 को क्रिसमस और फिर नए साल का जश्न होगा। ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घुड़सवार पुलिस तैनात होगी। इसके साथ ही सीसीटीवी से यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। नो पार्किंग जोन और अनावश्यक मार्गों पर खड़े वाहनों को क्रेन उठाएगी। इसके अलावा 30 दिसंबर से एक जनवरी तक शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा पुलिस मसूरी आने जाने के लिए गूगल मैप पर शहरी क्षेत्र के अंदर के मार्गों के रूट और बदलते हुए बाहरी मार्गों को अपडेट कराएगी।
दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश से आने वाले पर्यटक (प्लान-ए ) हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, पुलिस नंबर छह, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन से जाएंगे।

शिमला बाईपास चौक, सेंड ज्यूडस तिराहा, कमला पैलेस, बल्लूपुर चौक, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, ओल्ड राजपुर रोड तिराहा, आईटी पार्क तिराहा, तपोवन तिराहा, लाडपुरा तिराहा, जोगीवाला चौक, कैलाश अस्पताल कट, भानियावाला तिराहा, एयरपोर्ट तिराहा, कारगी चौक।
मसूरी के साथ ही दून में कई स्थान ऐसे है जहां यातायात से संबंधित परेशानी सबसे ज्यादा होती है। राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल, सीजेएम से सर्वे चौक, ग्लोब चौक, दिलाराम चौक, बहल चौक, हरिद्वार रोड, सैंट्रियो मॉल, पिक्चर पैलेस, लालटिब्बा पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है।











