इन दिनों सुहानी शाह (Suhani Shah) भी चर्चा में हैं. बता दें कि सुहानी शाह माइंड रीडर हैं. सोशल मीडिया पर वो जाने-माने फिल्मी हस्तियों के साथ भी देखी गई हैं. इन दिनों सुहानी शाह यह बता रही हैं कि कैसे माइंड रीड किया जाता है. हालांकि वो इस जादू नहीं कह रही हैं सुहानी शाह ने शो में इस तरह के कई उदाहरण दिये, जिसे देख कर कोई भी इस चमत्कार की कहेगा

सुहानी शाह ने कहा कि माइंड रीडिंग के साइंटिफिक तरीके होते हैं, जिसका इस्तेमाल करने के बाद ऐसा लगता है कि चमत्कार किया जा रहा. इस दौरान सुहानी शाह ने कहा कि उनके इस माइंड रीडिंग को कई बार लोगों ने चमत्कारी शक्ति बताया

सुहानी शाह ने बताया कि ये एक साइंटिफिक तरीका है. उन्होंने बताया कि ऐसा करने से पहले ये समझना पड़ता है कि व्यक्ति उस वर्तमान समय में किस परिस्थिति में है, साथ ही वो उस समय क्या सोच सकता है

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के बैकग्राउंड में देख कर भी बहुत कुछ समझा जा सकता है. सुहानी शाह के अनुसार लोग इसे ही चमत्कार मान लेते हैं और फिर अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते हैं

बता दें कि सुहानी शाह पेशे से माइंड रीडर के तौर पर जानी जाती हैं. इसे लेकर वो काफी वीडियो भी बना चुकी हैं, जिसमें वो अपना हुनर दिखाती नजर आती है. सुहानी शाह का जन्म राजस्थान हुआ था, लेकिन वो अहमदाबाद में पली-बढ़ी. यूट्यूब पर इनके जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. उनके मैजिक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं

सुहानी शाह ने कई किताबें भी लिखी हैं, साथ ही वो लोगों को मोटिवेट भी करती हैं. सुहानी शाह ने यह भी बताया कि वो माइंड रीड करना अपने पापा से सीखा







