ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि जिन पंचायतों का कार्यकाल 11 दिसंबर तक पूरा हो रहा है, वहां प्रशासनिक संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। इस व्यवस्था के तहत पंचायत समितियों में उपखंड अधिकारी यानी एसडीएम प्रशासक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आदेश के अनुसार, जिन पंचायत समितियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, वहां संबंधित एसडीएम प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे। किस पंचायत समिति में कौन-सा एसडीएम जिम्मेदारी संभालेगा, इसका निर्णय संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।

राज्य में 21 जिला परिषदों और 222 पंचायत समितियों का कार्यकाल 9 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। सरकार ने इन सभी संस्थाओं में प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। जिला परिषद स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था की कमान सीधे जिला कलेक्टरों को सौंपी जाएगी।
21 जिला परिषदों में कलेक्टर प्रशासक बनाए जाएंगे, उनमें जैसलमेर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, नागौर, बांसवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, प्रतापगढ़, सीकर और टोंक शामिल हैं।







