राष्ट्रपति भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के औपचारिक स्वागत की तैयारियां अब तेज हो गई हैं. फोरकोर्ट में पूरे राजकीय सम्मान की व्यवस्था की जा रही है. समारोह शुरू होने से पहले विदेशी अधिकारी और भारतीय मंत्री वहां पहुंचने लगे हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं, जहां कुछ ही देर में पुतिन का भव्य सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का काफिला इस वक्त राष्ट्रपति भवन परिसर में प्रवेश कर चुका है. फोरकोर्ट में सेरेमोनियल वेलकम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका औपचारिक स्वागत किया. पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जो किसी भी राष्ट्रप्रमुख को मिलने वाला सर्वोच्च राजकीय सम्मान है
राजनाथ सिंह और रूसी रक्षा मंत्री की मीटिंग हुई
23वें भारत–रूस शिखर सम्मेलन से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलोउसॉव से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने रक्षा और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की. बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत स्वदेशी रक्षा उद्योग को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रहा है और देश का लक्ष्य घरेलू उत्पादन के साथ-साथ रक्षा निर्यात को भी बढ़ाना है. उन्होंने यह भी बताया कि विशेष तकनीकों और नई रक्षा क्षमताओं में भारत और रूस के बीच सहयोग के कई नए अवसर खुल रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों ने दोहराया कि भारत–रूस साझेदारी गहरे विश्वास, साझा मूल्यों और पारस्परिक सम्मान पर आधारित है. यह बैठक आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वार्ता से पहले सुरक्षा और रक्षा एजेंडा को दिशा देने वाला एक अहम संवाद माना जा रहा है








