उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में तापमान तेजी से गिर गया है। सीकर, चूरू और जयपुर सहित कई शहरों में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। सीकर में गुरुवार रात को तापमान जमाव बिंदु के नजदीक एक डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
सबसे ज्यादा असर सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर व आस-पास के इलाकों में दिख रहा है. यहां के कई जिलों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है. कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. गुरुवार रात को सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
मौसम केंद्र जयपुर के 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में करीब ढाई डिग्री की गिरावट दर्ज होने से रात का मौसम बेहद सर्द हो गया है. जहां लोग पहले कंबल से काम चला रहे थे वही अब बिना रजाई के बात नहीं बन रही है. शाम होते ही घरों के बाहर लोग अलाव जलाते हुए दिख जाते है
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 11.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.0 डिग्री, अलवर में 5.0, जयपुर में 10.7 डिग्री, पिलानी में 5.4 डिग्री, सीकर में 3.8 डिग्री, कोटा में 12.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री, बाड़मेर में 14.0 डिग्री, जैसलमेर में 9.6 डिग्री, जोधपुर में 13.7 डिग्री, बीकानेर में 8.2 डिग्री, चूरू में 4.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.5 डिग्री, अंता बारां में 10.4 डिग्री, जालौर में 12.8 डिग्री, सिरोही में 8.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री, करौली में 6.3 डिग्री, दौसा में 4.8 डिग्री और झुंझुनूं में 6.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अन्य भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. तीन दिन बाद मौसम में हल्का बदलाव संभव है, लेकिन फिलहाल ठंड से कोई बड़ी राहत मिलने के संकेत नहीं हैं, और अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में ठंड का असर तेज बना रहेगा. इसी के साथ मौसम विभाग के वैज्ञानिको ने किसानों और आम जनता को सलाह दी है कि तेज ठंड और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए सुबह-शाम विशेष सावधानी बरते











