रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आयोजित निजी रात्रिभोज में शिरकत की. यह यात्रा खास इसलिए है क्योंकि फरवरी 2022 में यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है.
23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुतिन 4 दिसंबर की शाम दिल्ली पहुंचे. इससे पहले वह आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत आए थे. इस बार भी उनकी प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आज सुबह राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन दिया जाएगा. यह भारत में किसी भी विदेशी राष्ट्रप्रमुख को मिलने वाला सर्वोच्च औपचारिक सम्मान है. सेरेमोनियल वेलकम केवल उन्हीं नेताओं को दिया जाता है, जो राजकीय यात्रा (State Visit) पर भारत आते हैं. यह सम्मान सिर्फ उन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के लिए होता है, जहां राष्ट्रपति हेड ऑफ स्टेट होते हैं. भारत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रप्रमुख हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मुखिया हैं. राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में विदेशी हेड ऑफ स्टेट का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर, राष्ट्रगान और सैन्य सलामी के साथ किया जाता है. यह सम्मान सभी नेताओं को नहीं मिलता—इसके लिए यात्रा का राजकीय होना आवश्यक होता है
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुतिन अपनी लगभग 28 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार शाम भारत से प्रस्थान करेंगे











