रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है. पीएम उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर हाथ मिलाकर और गले लगकर पुतिन का स्वागत किया.रूस के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के राजकीय दौरे पर भारत आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच चुके हैं. दोनों नेता एक ही कार से एयरपोर्ट से निकले थे. यहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन प्राइवेट डिनर करेंगे
दोनों नेता एक ही गाड़ी में एयरपोर्ट से रवाना हुए राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वह 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
एक ही कार में रवाना हुए पुतिन और पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम तकनीकी हवाई अड्डे से एक ही कार में रवाना हुए. पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वह 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
इस यात्रा का उद्देश्य लगभग आठ दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करना है, एक ऐसी साझेदारी जो जटिल भू-राजनीतिक माहौल के बावजूद स्थिर बनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को होने वाली 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता को लेकर बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से आज शाम पुतिन के लिए एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली वार्ता का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर संयंत्रों में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा











