रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज ( 4 नवंबर) को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. पुतिन की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-रूस की सामरिक और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करना है, खासकर ऐसे समय में जब भारत-अमेरिका संबंध तेज़ी से खराब दौर से गुजर रहे हैं.
आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सम्मान में निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जबकि सबसे अहम दिन होगा शुक्रवार का, जब दोनों देशों के बीच शिखर वार्ता आयोजित की जाएगी. इस वार्ता में रक्षा सहयोग को बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने और छोटे ‘मॉड्यूलर रिएक्टर’ में संभावित साझेदारी पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है. इस बैठक पर पश्चिमी देशों की खास नजर रहेगी.
यह महत्वपूर्ण यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक भारी शुल्क लगा दिया है. इसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है, जिसके चलते भारत-अमेरिका संबंध दो दशकों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आज शाम करीब साढ़े चार बजे नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. लगभग 28 घंटे की इस यात्रा के बाद वे शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारत से प्रस्थान करेंगे
एयरपोर्ट पर पुतिन को रिसीव करने जा सकते हैं पीएम मोदी
रूस के राष्ट्रपति पुतिन थोड़ी देर में भारत पहुंच सकते हैं. उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी पुतिन को रिसीव करने जाएंगे
रूसी रक्षा मंत्री दिल्ली पहुंचे
रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव दिल्ली पहुंच गए हैं. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने उनका स्वागत किया. शाम 4.45 बजे बजे रूसी रक्षा मंत्री को मानेकशॉ सेंटर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और उसके बाद राजनाथ सिंह से मुलाकात होनी है
पुतिन के स्वागत में लगे फ्लेक्स बोर्ड
पालम एयर बेस के आसपास रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत में फ्लेक्स बोर्ड और रूस के राष्ट्रीय झंडे लगाए गए. पीएम मोदी के बुलावे पर राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस एनुअल समिट के लिए 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के राजकीय दौरे पर आएंगे. इस दौरे के दौरान वह पीएम मोदी से बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में दावत देंगी







