राजस्थान सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं. कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी आयोजित की जाएगी. बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा, मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोराराम कुमावत, किरोड़ी लाल मीणा, जोगाराम पटेल, गौतम दक, मदन दिलावर, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत सीएमओ पहुंच चुके हैं. इसी के साथ कैबिनेट बैठक औपचारिक रूप से शुरू हो गई है

जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम में विस्तार या बदलाव कर सकते हैं. संगठन के अनुभवी व्यक्ति के साथ सीएम की यह बैठक, यह संकेत देती है कि पार्टी आलाकमान राज्य की संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक स्थिरता को लेकर काफी गंभीर है
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कल ही पीएम मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात की है. अभी कैबिनेट की मीटिंग चल रही है. उसके बाद 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है. ऐसे समय में हुई इस मुलाकात के राजनैतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं. राजस्थान के सियासी गलियारों में इस समय आज होने वाली कैबिनेट बैठक की ही चर्चाएं हो रही हैं











