जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुआ विवाद सोमवार देर रात तूल पकड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस, धक्का-मुक्की और “151 में बंद कर दूंगा” जैसी धमकियां साफ सुनाई दे रही हैं। इसके बाद वकीलों ने थाने के बाहर देर रात से लेकर मंगलवार सुबह तक धरना देकर SHO व अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की।

रातों रात अधिवक्ता लामबद्ध हो गए और कुड़ी थाने पर थानाधिकारी और स्टाफ को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे. आज सुबह तक काफी संख्या में अधिवक्तागण थाने पर एकत्र हो गए और धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने कल के इस घटनाक्रम को लेकर प्रसंज्ञान लिया और पुलिस आयुक्त, डीसीपी वेस्ट, एसीपी और थानाधिकारी को कोर्ट में तलब कर दिया

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल, एसीपी, थानाधिकारी हमीरसिंह कोर्ट पहुंचे थे। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजीव प्रकाश शर्मा को थाने में वकील के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो चलाकर दिखाया गया था। कोर्ट ने वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश को जमकर फटकार लगाई थी। जोधपुर पुलिस कमिश्नर और सरकार को हिदायत दी कि सभी पुलिसकर्मियों को ‘सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग’ दी जाए। किससे, किस तरीके से बात करनी चाहिए, कैसे लोगों से पेश आना चाहिए, यह पुलिस को आना चाहिए।
![]()
क्या है पूरा मामला ?
कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में कुड़ी भगतासनी थाने में थानाधिकारी हमीर सिंह की एक रेप पीड़िता के साथ आए अधिवक्ताओं से नोक झोंक हो गई थी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. आरोप था कि थाने में एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया.
दरअसल अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़ व महिला अधिवक्ता एक रेप पीड़िता के साथ कुड़ी थाने गए थे. यहां मामले में कार्रवाई व पुलिसकर्मियों के वर्दी नहीं पहनने को लेकर अधिवक्ता की थानाधिकारी हमीर सिंह के साथ बहस हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिवक्ता को पकड़कर अंदर ले जाया जा रहा है.
हालांकि उनके साथ आए अधिवक्ता ने विरोध भी जताया. रात को अधिवक्ता राठौड़ ने आरोप लगाया कि उनके साथ वहां दुर्व्यवहार किया गया और थानाधिकारी ने वर्दी का रौब जमाते हुए अपने अधिकारों का दुरूपयोग किया. यह वीडियो तेजी से रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट एसोसियेशन और लायर्स एसोसियेशन के अधिवक्ता लामबद्ध हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे थे. आज सुबह तक हंगामा और प्रदर्शन जारी रहा










