प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बाड़मेर शहर में छापेमारी की कार्रवाई की है सूत्रों के मुताबिक, शहर में इंदिरा कॉलोनी स्थित महिला मंडल आगौर कार्यालय में छापा मारा है. अल सुबह से ही लगातार कार्रवाई जारी है. ईडी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं

“महिला मंडल आगौर” (MMBA) एक गैर-सरकारी संगठन है. ये महिला मंडल विभिन्न उद्देश्यों के लिए काम करते हैं. इसका उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवाएं प्रदान करना है. बाड़मेर का यह संगठन पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में कार्यरत है.
(खबर अपडेट की जा रही है.)










