राजस्थान में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. शेखावाटी क्षेत्र में पारा 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश के अन्य भागों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर व सामान्य के करीब है. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. बीते 24 घंटो के दौरान फतेहपुर में पारा 8.9 और लूणकरनसर में 8.8 डिग्री तक पहुंच गया. बाड़मेर में तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया
मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 2-3 दिनों में तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. आगामी 2 से 4 दिसंबर को शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के आसपास तापमान रहने की संभावना है. इसके साथ ही 1 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर भी शुरू हो जाएगी. 2 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.
शनिवार को न्यूनतम तापमान अजमेर में 15.2, भीलवाड़ा में 16.4, अलवर में 11, जयपुर में 14.7, पिलानी में 10, सीकर में 11.5, कोटा में 14.8, चित्तौड़गढ़ में 15.3, बाड़मेर में 16, जैसलमेर में 12.1, जोधपुर में 17.2, बीकानेर में 14.3, चूरू में 9.6, श्रीगंगानगर में 9.3, नागौर में 10.6, जालौर में 16.6, सिरोही में 13, फतेहपुर (सीकर) में 8.9, करौली में 10.1, दौसा में 10.7 और प्रतापगढ़ में 16.2 डिग्री दर्ज किया गया










