पाली जिले के चामुंडेरी राणावतान में बाली विधानसभा के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार में हुए पेपर लीक पर हमला बोला, शर्मा कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में पेपर लीक होते थे। नेताओं के बेटे-बेटियों की नौकरी लगती थी। अब गरीब-किसान के बेटे बेटी पास हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह वे हेलिकॉप्टर से चामुंडेरी राणावतान गांव (बाली) पहुंचे। यहां उन्होंने भामाशाह जोजावरा सोनी परिवार की ओर से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनाई गई सोनी सीता देवी पत्नी उम्मेदमल राजकीय बालिका उमावि चामुंडेरी राणावतान का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे। अब एक भी पेपर लीक हुआ हो तो बताएं। पहले नेताओं के रिश्तेदार पास होते थे, अब मजदूर-गरीब का बेटा पास होता है। कांग्रेस ने आमजन के सपनों को तोड़ने का काम किया। हमने सपनों को साकार करने का काम किया है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को जब इतनी सुविधाएं मिलेंगी, तो वह आगे जाकर हमेशा इसे याद करेंगे।
शर्मा ने कहा कि गत सरकार के समय युवाओं के सपनों को रौंदा गया तथा 19 में से 17 पेपरलीक हुए। हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां तथा निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। अब तक 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी है तथा आगामी रोजगार उत्सव में युवाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा मेहनत करें, गत सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ा, लेकिन हम युवाओं के सपनों को पूरा करेंगे।











