दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद से दिल्ली जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक नूंह की ओर जा रहा था, जब रास्ते में टायर पंचर होने के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही अहमदाबाद–दिल्ली रूट की यात्री बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज और यात्रियों की चीखें दूर तक सुनाई दीं। बस की गति इतनी अधिक थी कि ड्राइवर साइड का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया और कई यात्री सीटों में फंस गए।

दुर्घटना में कुल 30 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से दो यात्रियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 8 से 10 यात्रियों को तत्काल रेफर कर अलवर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। अन्य घायलों का इलाज राजगढ़ के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर मार्ग को फिर से सुचारु कर दिया। पुलिस हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।









