अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना का विवाह पिछोला झील स्थित जग मंदिर पैलेस में हिंदू दक्षिण भारतीय परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ। सुबह होटल लीला और लेक पैलेस से सभी मेहमानों को नावों के जरिए जग मंदिर पहुंचाया गया। दुल्हन नेत्रा लाल रंग के पारंपरिक जोड़े में नजर आईं, जबकि दूल्हे वामसी गडिराजू ने सफेद शेरवानी पहनकर समारोह में शिरकत की। विवाह की सभी हिंदू रस्में विधिपूर्वक निभाई गईं। परिवार की ओर से कन्यादान की रस्म भी पारंपरिक तरीके से की गई। प्रत्येक रीति को यादगार बनाने के लिए विशेष फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई।
)
मुख्य विवाह रस्में रविवार को हुईं, जबकि बारात की परंपरा शनिवार को निभाई गई। दूल्हा वामसी गडिराजू जयपुर के हाथी बाबू पर बैठकर बारात में शामिल हुए। बाराती होटल लीला से सिटी पैलेस तक नावों के जरिए पहुंचे। शादी के सभी मेहमानों को उदयपुर के प्रतिष्ठित लीला पैलेस होटल में ठहराया गया है।
)
शाम 09 बजे से सिटी पैलेस के जनाना महल में रिसेप्शन का आयोजन होगा। इस समारोह में हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज परफॉर्म करेंगी, जिसके चलते आयोजन की भव्यता और अधिक बढ़ने की उम्मीद है।







